देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर हाउस में धाबी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल तथा पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ धाबी यूनियन गु्रप द्वारा प्रस्तावित ‘‘ रिलाइजेशन आॅफ टिहरी डेस्टिनेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट’’ पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके प्रस्ताव पर गम्भीरतापूर्वक विचार करेगी, उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास की असीम सम्भावनाएं है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रस्ताव पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जाय तथा प्रोजेक्ट की सफलता से संबंधित सभी संभावनाओं पर चर्चा करके अन्तिम रूप से इसकी कार्ययोजना तथा आउटलाइन बनायी जाय।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, धाबी यूनियन ग्रुप के प्रतिनिधि तथा पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।