ढाका: भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया साइट पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि बांग्लादेश के ढाका में आतंकियों के बंधक संकट में मारे गए लोगों में एक भारतीय भी शामिल हैं। सुषमा स्वराज ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि आतंकियों ने तारूषि को मार डाला जोकि कैफे के अंदर बंधक बनाई गई थी।
सुषमा स्वराज ने जानकारी देते लिखा कि तारिषी के पिता संजीव जैन से मैंने बात की है और अपनी तरफ से शोक संवदेना व्यक्त की है। सुषमा स्वराज ने यह भी लिखा कि हम उनके परिवार के लिए वीजा का इंतजाम कर रहे हैं। हमारे अधिकारी अपने कार्य में लगे हुए हैं।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि तारिषी की उम्र सिर्फ 19 साल थी। उसने अमेरिकन स्कूल ढाका से पढ़ाई की थी और ब्रकेले की वह छात्रा थी।
I am extremely pained to share that the terrorists have killed Tarushi, an Indian girl who was taken hostage in the terror attack in Dhaka.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 2, 2016
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ढाका में हुए आतंकी हमले के दर्द का शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की है और कड़े रूप में इस आतंकी हमले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश के भाइयों और बहनों के साथ भारत खड़ा हुआ है।
The attack in Dhaka has pained us beyond words. I spoke to PM Sheikh Hasina & strongly condemned the despicable attack.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2016
बांग्लादेश सरकार ने ढाका के कैफे में हुए बंधक संकट में 20 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही हमला करने वाले छह आतंकियों को मार गिराया गया है और एक आतंकी को पकड़ लिया गया है। आईएसआईएस ने पहले इस हमले में 20 लोगों के मारे जाने का दावा किया था। वहीं बांग्लादेश पुलिस ने कहा था कि इस हमले में सिर्फ दो पुलिस अधिकारी मारे गए हैं और 20 लोग घायल हो गए हैं।
ढाका में आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन खत्म हो गया है। सुरक्षाबलों ने रेस्टोरेंट में बंधक बनाए गए सभी लोगों को निकाल लिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सभी 13 बंधकों को रेस्टोरेंट से सुरक्षित निकालने और ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देने पर सुरक्षाबलों को बधाई दी है।
शेख हसीना ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए ये भी कहा कि रमजान के पाक महीने में इंसानों के मारने वाले ये कैसे इंसान हैं। पीएम हसीना ने भी मीडिया को जानकारी दी कि 13 बंधकों को बचाने के दौरान आईएसआईएस के 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
इससे पहले लेफ्टिनेंट करनल तुहिन मोहम्मद मसूद ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी थी कि बंधकों में भारतीय और जापानी भी शामिल थे। हमले में 36 लोग बुरी तरह जख्मी हुए, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
साभार अमर उजाला