देहरादून: वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत पंचायत भवन मोथरावाला में लो.नि.वि निर्माण खण्ड व लोक निर्माण विभाग, ऋषिकेश के द्वारा क्षेत्र में बनाई जा रही सड़कों एवं पेयजल व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्र के आन्तरिक मार्गो एवं पेयजल व्यवस्था को दुरस्त रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मा मंत्री द्वारा आज लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड एवं लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश डिविजन द्वारा विधानसभा धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत बनाई जा रही आन्तरिक सड़कों के निर्माण कार्यो का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मोथरोवाला क्षेत्रान्तर्गत बनाये जा रहे आन्तरिक मार्गो का त्वरित गति से कार्य कराएं ताकि क्षेत्रीय जनता एवं अन्य लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। उन्होने क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देश दिये है कि वे क्षेत्र में दो दिन के भीतर पानी की लाईन चालू कर दे, अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये है कि वे क्षेत्र में घर-2 जाकर मौका मुआयना करें तथा जिन लोगों को अभी तक पानी के कनैक्शन नही मिलें है उन्हे पानी के कनैक्शन उपलब्ध कराएं ताकि क्षेत्रवासियों की पानी की किल्लत दूर हो सके। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि फायरिंग रेंज एवं दौड़वाला क्षेत्र में जो खम्बे सड़क निर्माण में बाधा बन रहें उन्हे दो दिन के भीतर शिफ्ट करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा खम्बे हटाने के लिए धनराशि विद्युत विभाग को उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होने कार्यदायी संस्था लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो सड़क मरम्मत कार्य किया जा रहा है वह समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाएगा। उन्होने निर्देश दिये कि यदि किसी ठेकेदार द्वारा कार्य गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्धता से कार्य नही किया जाता है तो ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए।
अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि के.पी उप्रेती ने अवगत कराया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 107 कार्य कराए जा रहे है जिसमें राज्य सैक्टर के अन्तर्गत 62 कार्य एवं जिला सैक्टर के अन्तर्गत 45 कार्य किए जा रहे है जिसमें अब-तक 27 कार्य पूर्ण हो चुके है, 21 कार्य प्रगति पर है तथा 59 कार्य पर कार्य शुरू होना है जिसके लिए 5948.72 लाख रू0 स्वीकृत किए गये है। 2693.57 लाख रू0 अब-तक उक्त विभिन्न योजनाओं में व्यय किए जा चुके है।
इस अवसर के के जैन मुख्य अभियन्ता स्तर वन लो.नि.वि, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. वाई.एन राजवंशी, प्रवीण बौखण्डी अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि ऋषिकेश, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, पूर्व प्रधान मोथरोवाला मामचन्द्र, पूर्व उप प्रधान संध्या थापा, उप प्रधान नरेन्द्र थापा, ललित शर्मा, दुष्यन्त काम्बोज, रजनीश काम्बोज मनकला थापा सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।