देहरादून: वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आशारोड़ी नई बस्ती नलकूप परिसर में 62.39 लाख की अनुमानित लागत से बनने वाले मिनी ट्यूबवेल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मा मंत्री द्वारा उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो ट्यूबवेल पूर्व में बनी है वह पुरानी होने के कारण उससे क्षेत्रवासियों की जलापूर्ति ठीक प्रकार से नही हो पा रही थी अतः स्थानीय लोगों की जलापूर्ति की समस्या के समाधान हेतु नई नलकूप का निर्माण किया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों की पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होने कहा सरकार का प्रयास प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति तक जनकल्याणाकरी योजनाओं एवं विकास का लाभ पंहुचाना है जिसके लिए सरकार तत्पर है। उन्होने कहा विकास कार्य में किसी प्रकार की राजनीति नही होनी चाहिए तथा यह प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र की समस्या का समाधान करें। मा0 मंत्री ने अवगत कराया कि इससे पूर्व कैंट क्षेत्रान्तर्गत 2 हेण्डपम्प जल निगम के माध्यम से लगवा दिये गये है जिससे वहां के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, प्रधान आशारोड़ी बलराज मित्तल, प्रधानगणों में हरिप्रसाद भट्ट, भगवान सिंह बिष्ट, कैन्टोमेन्ट अध्यक्ष सुनील कुमार, रमेश कुमार मंगू, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान डी.पी पोखरियाल, सहायक अभियन्ता ओ.पी बहुगुणा सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।