देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पोस्ट आफिस रोड मित्तल कालोनी माजरा में आन्तरिक सड़क का उद्घाटन व अनिकेत विहार में अवस्थापना निधि के अन्तर्गत सड़कों का शिलान्यास तथा टी.एच.डी.सी
बंजारावाला, प्रकाशलोक सेवला कला एवं देवलोक सेवला कला में एम.डी.डी.ए द्वारा स्वीकृत पार्कों के कार्य का शिलान्यास मा0 वन, वन्यजीव खेल, न्याय विभाग मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया। टी.एच.डी.सी कालोनी बंजारावाला में लगभग 50 लाख रू0 धनराशि की लागत वाले 6 पार्कों के शिलान्यास के अवसर पर माननीय शहरी विकास मंत्री प्रीतम पंवार भी उपस्थित थे।
माननीय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने माजरा वार्ड न0 46 के मदनी कालोनी में मदरसे निर्माण हेतु 9.90 लाख रू0 धनराशि देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पार्कों में बाउन्ड्रीवाल, बैठक रोलिंग, ग्रासिंग के साथ बच्चों के खेलने-कूदने की उचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होने क्षेत्रवासियों को कहा कि विकास निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है तथा उनकी सरकार, मुख्यमंत्री श्री रावत के नेतृत्व में सम्पूर्ण राज्य में विकास कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि क्षेत्र एवं प्रदेश में सुव्यवस्थित विकास हेतु सभी जन-मानस का सहयोग आवश्यक है। उन्होने सभी क्षेत्रवासियों से विकास कार्य हेतु सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री उत्तरखण्ड सरकार प्रीतम पंवार ने कहा कि टिहरी विस्पापितों की समस्याएं लम्बे समय से रही हैं और सभी के सहयोग से राज्य सरकार इन समस्याओं के समाधान करने की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में अधूरी रह गयी नालियां, आन्तरिक सड़कें तथा पार्कों के सौन्दर्यीकरण को पूर्ण करने की भरपूर कोशिश की जायेगी।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव एम.डी.डी.ए मीनाक्षी पटवाल, उद्यान अधिकारी ए.आर जोशी के अतिरिक्ति मित्तल कालोनी, प्रकाशलोक सेवालाकला, देवलोक कला के प्रधान, टी.एच.डी.सी अध्यक्ष के.पी नौटियाल व सचिव एम.एन डोभाल, हसन मंसूर सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।