देहरादून: कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधासभा क्षेत्रान्तर्गत हिम ज्योति एन्कलेव, शिमला बाईपास निकट पित्थुवाला पाॅलिटैक्निक सेवकला में सड़क तथा पंचायत घर मोथोरावाला में मोथोरोवाला-दोड़वाला पेयजल योजना के अन्तर्गत 1000 के.एल एवं 24 मीटर स्टेजिंग क्षमता के 74.95 लाख की लागत से निर्मित होने वाले उद्धर्व जलाशय (हाॅल टैंक) का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए मा मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के कौने-2 में विकास कार्यों को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया है तथा जनता के हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसलों को अमलीजामा पहनाया है। उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क निर्माण, पेयजल, विद्युत, जल निकासी इत्यादि से सम्बन्धित समस्याओं को निराकरण कर स्थानीय जनता को सहुलियत प्रदान की है तथा प्रदेश में किसी भी दूसरी विधानसभा से अधिक विकास कार्य किये गये हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र में लगातार नई कालोनियां निर्मित हो रही हैं, जिससे पेयजल, विद्युत व जल निकासी जैसी सुविधाओं की लगातार बढ रही है तथा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सिमित संसाधनों होने के बावजूद भी विकास की बयार बहाई है। उन्होने कहा कि मोथोरोवाला में उद्धर्व जलाशय बनने से यहां पर निवासरत् लोगों के साथ आस-पास के क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी तथा लोगों की लम्बे समय से पेयजल की समस्या दूर होने से उन्हे राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विकास करने में विश्वास रखती है तथा प्रदेश के सभी नागरिकों के उत्थान की बात करते हुए उनसे सीधी जूड़ी समस्याओं का निराकरण करते हुए उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए कार्य करती है।
इस अवसर पर हिम ज्योति एन्कलेव में अधीक्षण अभियन्ता एम.डी.डी.ए अनिल त्यागी, अधीशासी अभियन्ता शैलेन्द्र रावत, ग्राम प्रधान मौहब्बेवाल वीरेन्द्र तथा मोथोरोवाला में अधीशासी अभियन्ता आर.के रोहिला, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, ग्राम प्रधान नवीन खेत्री, पूर्व प्रधान मामचन्द वर्मा, सीता राम नौटियाल, संध्या थापा सहित समस्त क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।