गग्गल: आज का दिन गग्गल एयरपोर्ट के लिए गौरवशाली दिन बन गया, जब भारत और इंगलैंड की महिला क्रिकेट टीमें जैट एयरवेज के
विमान द्वारा दिल्ली से गग्गल एयरपोर्ट पहुंचीं। वहां एच.पी.सी.ए. के पदाधिकारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। इसके बाद महिला क्रिकेटर सड़क मार्ग द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच धर्मशाला के लिए रवाना हो गईं।