राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जयपुर में शुक्रवार को मैच खेला जायेगा. इस मुकाबले से पहले चर्चित यूट्युबर डिंचैक पूजा ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पूजा ने रैप किया, जिसमें वो चेन्नई सुपरकिंग्स को सपोर्ट कर रही हैं. ‘सीएसके विल विन’ नाम के वीडियो में पूजा चेन्नई के जीतने का दावा कर रही है. पूजा ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ और ‘सेल्फी मैंने ले आज’ जैसे गानों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं.
दरअसल ढिंचैक ने एक रैप सॉन्ग तैयार किया है. इसमें वो महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को सपोर्ट कर रही हैं. पूजा ने ‘सीएसके विल विन’ नाम के रैप वीडियो की शुरुआत में उनके पास एक शेर दिखाया गया है. असल में यह शेर चेन्नई के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल हुआ है. वहीं इसके बाद करीब 1 मिनट के वीडियो में उन्होंने कई बैकग्राउंड्स का इस्तेमाल भी किया है. ‘सेल्फी मैंने ले ली है’ जैसे रैप सॉन्ग की वजह से इंटरनेट पर पॉपुलर होने वाली पूजा ने कई रैप सॉन्ग बनाए हैं.
गौरतलब है कि पूजा रिएलिटी शॉ बिग बॉस के सीजन 11 की प्रतिभागी रह चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस में करीब 15 दिन गुजारे. वहां उन्होंने बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की है. बिग बॉस की वजह से पूजा और ज्यादा चर्चित हो गईं. ट्विटर पर करीब 15 हजार लोग इन्हें फॉलो करते हैं. वहीं फेसबुक पेज पर 276 हजार लाइक्स हैं.
गौरतलब है कि आईपीएल 2018 में धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने अब तक 10 मैच खेले. इस दौरान टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं राजस्थान ने 10 मैच खेले, जिनमें 4 मैचों में जीत हासिल की और 6 मैचों में हार का सामना किया. अब चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए निश्चितरूप में जीत हासिल करनी होगी. अगर राजस्थान इस मुकाबले में हार जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बहुत कम हो जायेंगी.