टीम इंडिया के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद एशिया कप के पहले मैच में ही उनका खेलना संदिगध माना जा रहा है। उनकी जगह विकेटकीपर और बैट्समैन पार्थिव पटेल
को मौका मिला है। 24 फरवरी से बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए पटेल को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने कहा है, ‘धोनी को ढाका में अभ्यास सत्र के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, इसलिए सेलेक्टर्स ने पार्थिव को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है वह अतिशीघ्र टीम के साथ जुड़ेंगे।’ इस साल एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है और फातुल्लाह में अभ्यास कर रही है भारत का पहला मैच मेजबान टीम के साथ 24 फरवरी को है पार्थिव को मिलाकर भारतीय टीम में कुल 16 सदस्य हो गए हैं।