धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. दुनिया के हर कोने में धोनी के फैन मिल जाएंगे. लेकिन पुणे में दिखी धोनी की सबसे बड़ी दीवानी. राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान वो चेन्नई को तो सपोर्ट कर रही थी लेकिन उसके हाव भाव उसे धोनी के लिए ज्यादा क्रेजी बता रहे थे. सुपरकिंग्स की उस लेडी फैंस के नाम और ठीकाने का तो पता नहीं लेकिन उसके रंग-ढंग यही बता रहे थे वो स्टेडियम में सिर्फ और सिर्फ धोनी के लिए आई थी. धोनी की इस दीवानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो हाथ में पोस्टर लिए अपने फ्यूचर पार्टनर को ये संदेश दे रही है कि धोनी उसके पहले प्यार रहेंगे और वो उन्हीं को प्यार करेगी.
https://instagram.com/p/BhzLOy2ncf0/?utm_source=ig_embed
धोनी की इस दीवानी की वायरल हो रही तस्वीर को क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने भी नजरअंदाज नहीं किया है. उसने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उसमें धोनी का नाम भी मेंशन किया है.
@msdhoni #CSKvRR #IPL2018 pic.twitter.com/j2t5Scuwzs
— ICC (@ICC) April 20, 2018
स्टेडियम में हजारों समर्थकों के बीच इस लड़की की तस्वीर ने अपनी अलग छाप छोड़कर धूम मचा रखी है. एक क्रिकेट फैन ने तो इसे ट्रोल करते हुए उस पर साक्षी के रिएक्शन को भी दिखाया है.
#CSKvRR #CSKvsRR #WhistlePodu #Dhoni pic.twitter.com/H9WLV8ohe7
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 20, 2018
अपने नए होमग्राउंड पुणे में खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ मैच में धोनी की टीम ने 64 रन की बड़ी जीत दर्ज की है. इस मैच में वॉटसन के शतक के दम पर पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान को 205 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में राजस्थान की टीम 140 रन पर ही ऑल आउट हो गई.