देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को गुमानीवाला, ऋषिकेश में डी.एस.बी. इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल की नई शाखा का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रबंधन को एक वर्ष में दूसरी शाखा के शिलान्यास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि संत एवं गुरूओं की धरती ने राज्य व देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखण्ड सर्वाधिक खर्च करने वाला राज्य बन गया है। राज्य को शिक्षा का हब बनाने के लिए डिग्री काॅलेज, आई.टी.आई. एवं पाॅलीटेक्निक खोले गए हैं। हम शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए काम कर रहे है। इसके लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है। हमें शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूट्रीकृत एक्सीलेंस की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की आपदा से हमने खुद को उबार लिया है, चारधाम यात्रा की सफलता ने ये साबित कर दिया है। संसाधनों की कमी के बावजूद हमने अर्द्धकुम्भ में स्थाई प्रकार की अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया है।