नई दिल्ली: पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग में सचिव श्री देवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में एक बैठक आयोजित की गई। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, डियर पार्क एवं अन्य स्थानों और अन्य प्रभावित राज्यों में जंगली और प्रवासी पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन8) के प्रकोप की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग (डीएडीएफ) के अधिकारियों के साथ-साथ आईसीएआर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), आरडीडीएलएस और दिल्ली सरकार के विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।
स्थिति की समीक्षा करने और इस रोग को फैलने से रोकने एवं इसे नियंत्रण में रखने की दिशा में निवारक उपाय करने और आवश्यक कदम उठाने के उद्देश्य से सचिव (डीएडीएफ) की अध्यक्षता में राज्यों के पशुपालन सचिवों/निदेशकों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस 02 नवंबर, 2016 को आयोजित की जाएगी।
5 comments