मंडी: उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश सरकार टीबी जैसी भयानक बीमारी की रोकथाम के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। यह बात मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने विश्व टीबी दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कही। जिला स्तरीय कार्यक्रम सुंदरनगर में आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ताओं ने नाटकों के माध्यम से इस बीमारी के बारे में कई अहम जानकारियां दी गई।
इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि आज यह बीमारी ने सिर्फ देश के लिये बल्कि पूरे विश्व के लिये चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी से पार पाने का पूरा प्रयास कर रही है और देश में डॉटस नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 30 से 40 लोग प्रदेश में टीबी की बीमारी से ग्रसित पाए जा रहे हैं जो कि चिंता की बात है।