24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डिजिटल इंडिया के लिए युवा थीम के साथ राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक रोहतक में आयोजित किया जाएगा

Digital India National Youth Festival with the theme for youth 12 to 16 January will be held in Rohtak
देश-विदेश

नई दिल्ली: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के युवा मामलों का विभाग प्रतिवर्ष युवाओं के प्ररेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव का आयोजन करता है। इस वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक किया जा रहा है।

      केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री विजय गोयल मंत्री ने कहा कि इस वर्ष 21 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी, 2017 के बीच हरियाणा के रोहतक में किया जा रहा है। उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि समारोह के उद्धाटन अवसर पर प्रधानमंत्री प्रतिभागियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

      श्री गोयल ने बताया कि इस वर्ष भारत सरकार ने डिजिटलीकरण और कौशल विकास के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए युवा महोत्सव की थीम ‘डिजीटल इंडिया के लिए युवा’ रखी गयी है। इसका लक्ष्य ‘मेक इन इंडिया’ और प्रधानमंत्री के ‘युवा नेतृत्व विकास’ के विजन के लिए घोषित राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करना है। घोषित राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के अलावा, यह निर्णय लिया गया है कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, एनएसडीए, एनएसडीसी, डीजीईटी और मध्यम और लघु उद्योग मंत्रालय आदि की विभिन्न पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव में स्थानीय युवाओं और हजारों प्रतिभागियों के लाभ के लिए कौशल विकास प्रदर्शनी, व्याख्यान और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि पहले से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं। यह उम्मीद की जा रही है कि विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 5000 युवा इस महोत्सव में भाग लेगें

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More