नई दिल्ली: संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने आज भारत को एक डिजिटल सशक्त समाज में बदलने के लिए सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल को व्यक्त किया। भारत में अपने परिचालन के 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट द्वारा आयोजित प्रौद्योगिकी सम्मेलन ‘फ्यूचर अनलीशेड 2015’ को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार, भारत नेट ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क के माध्यम से सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ने की दिशा में काम करी है। उन्होने कहा कि इससे करीब 1.25 लाख डाकघर भी डिजिटलीकृत हो जाएगें।सरकार के प्रयासों को बताते हुए उन्होने कहा कि डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए हुई थी। श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री के डिजिटल समीकरण पर जोर दिया जो आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी)+ आईटी (भारतीय प्रतिभा)= आईटी (भविष्य का भारत) है।
श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरे भारत को डिजिटल युग में लाने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं को समर्थन जरूरी है। उन्होने कहा कि भारत जैसे विविधता वाले देश मे जहां 22 आधिकारिक भाषाएं हैं, सामग्री को स्थानीय बनाने के लिए थोड़े मेहनत और श्रम की आवश्यकता है। श्री प्रसाद ने माइक्रोसॉफ्ट से डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में सॉफ्टवेयर विकसित करने की अपील की।
मंत्री ने गरीब से गरीब व्यक्ति के दरवाजे पर डिजिटल भारत को पहुंचाने में मदद के लिए कम लागत वाली प्रौद्योगिकियों के विकास में नवाचार पर जोर दिया। उन्होने कहा कि भारत में 25 साल का उत्सव मनाने का माइक्रोसॉफ्ट का विषय, भारत सरकार के दर्शन के अनुरूप है।
तकनीशियनों के समूह को संबोधित करते हुए भारत में जन्मे माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला ने कहा कि भारतीय नवोद्दम और इ कॉमर्स का क्षेत्र, विश्व में सबसे अधिक रोमांचक है और कहा कि माइक्रोसॉफ्ट उन इ-कॉमर्स कंपनियों के साथ काम करने को तैयार और उत्सुक है जिन्होने छोटे व्यवसायों को उठने और आगे बढ़ने में मदद की है।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनवीस ने डिजिटल इंडिया पहल के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 42 सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है और सभी सरकारी सेवाओं को एक ही मंच पर लाने के लिए अपनी दृष्टि के बारे में बताया।
जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने नागरिकों और सरकार को जोड़ने में प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण और विकेन्द्रीकरण पर जोर दिया।
‘फ्यूचर अनलीशेड 2015’ उद्योग के अगुओं, नीति निर्माताओं और आईटी पेशेवरों का एक बड़ा तकनीकी सम्मेलन है जो व्यापार और प्रौद्योगिकी के भविष्य की झलक देती है।