लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार अब विकसित देशों के तर्ज पर लखनऊ शहर का विकास करने जा रही है। इस विकास के अंतर्गत यूपी सरकार लखनऊ का एक डिजिटल मैप तैयार करेगी। इस मैप के सहारे सरकार के साथ- साथ आम जनों को भी ढेरों फायदे मिलेंगे।
बता दें कि लखनऊ शहर का डिजिटल मैप तैयार करवाने के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी एमआईटी को ठेका दिए जाने की योजना यूपी सरकार बना रही है। इस मामले में जल्द ही प्रदेश सरकार और अमेरिकी यूनिवर्सिटी के बीच में समझौता होने वाला। समझौता किए जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डिजिटल मैप के बनने से होने वाले फायदे:
1. डिजिटल मैप बन जाने के बाद यह पता करने में कमई दिक्कत नहीं होगी कि सड़क के कितने नीचे से सीवर, बिजली लाइन या फिर पानी की पाइप है।
2. डिजिटल मैप के बनने से शहर का विकास सुनियोजित तरीके से किया जा सकता है।
3. डिजिटल मैप के सहयोग से शहर के विभिन्न इलाकों की आबादी का आंकलन कर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएगी। 4. डिजिटल मैपिंग में शहरों के पार्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्टेडियम, अस्पताल और एयरपोर्ट के रास्तों का ब्यौरा भी दर्ज होगा।
5. डिजिटल मैप के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि लखनऊ के किस इलाके में कितना विकास हुआ है या फिर किन सुविधाओं की जरूरत है।
4 comments