लखनऊ: उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने उच्च शिक्षा विभाग की आनलाइन स्थानान्तरण प्रणाली की शुरुआत की। इस प्रक्रिया के माध्यम से राजकीय महाविद्यालयों के 170 प्रवक्ताओं (असिस्टेंट प्रोफेसर) को उनकी ओर से दिए गए विकल्प के महाविद्यालयों में स्थानान्तरित किया गया।
इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा आनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से शिक्षकों को उनके विकल्प के आधार पर स्थानान्तरण आदेश के साथ ही नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए ज्वाइनिंग आदेश एक साथ प्राप्त होगा। इस प्रणाली से शिक्षकों की स्थानान्तरण व्यवस्था पारदर्शी होगी। उन्होंने सचिवालय के नवीन भवन स्थित सभाकक्ष संख्या 84 में उच्च शिक्षा विभाग की इस आनलाइन स्थानान्तरण प्रणाली की शुरुआत की। इस मौके पर बताया गया कि वर्तमान स्थानान्तरण सत्र 2018-19 में आनलाइन आवेदन की तिथि 5 जून से 10 जून तय की गई थी। निर्धारित अवधि में प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के कुल 315 प्रवक्ताओं ने आनलाइन आवेदन किया था। स्थानान्तरण नीति में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार उपयुक्त पाए गए 170 प्रवक्ताओं को दिए गए विकल्प के राजकीय महाविद्यालयों में स्थानान्तरण करते हुए तैनाती दी गई।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के कार्य संतुष्टि को अधिकतम करने तथा शैक्षिक हित संरक्षित करने के लिए स्थानान्तरण में पारदर्शिता, समानता एवं मांग आधारित उचित व्यवस्था लागू करने के उद्देश्य से यह प्रणाली लागू की गई है। राज्य सरकार यूपी को ‘एजुकेशन हब’ बनाने के लिए कदम उठा रही है। छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयासरत है।