हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार कि 95 वर्ष की उम्र में अचानक तबीयत खराब होने के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। फिलहाल अभिनेता दिलीप कुमार को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया हैं। अचानक उनकी बीमार की खबर सुनकर उनके फैंस को चिंता हो रही हैं।
आपको बता दें कि दिलीप कुमार 80 के दशक के अपने जमाने के जाने माने अभिनेता थे।उनको एक श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में देखा जाता है। वे फिल्म बाबुल, जुगनू,दीवार, शबनम, नया दौर आन, कोहिनूर मसाल, क्रांति सौदागर, गोपी, राम और श्याम, गंगा जमुना, दास्तान, आजाद, दाग जैसी श्रेष्ठ फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्हें भारत सरकार द्वारा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म विभूषण और पद्म भूषण जैसे बड़े-बड़े अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।