Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दिनेशपुर आईटीआई प्रांगण में उत्तराखण्ड श्रम कांग्रेस एवं अपंजीकृृत चिकित्सकों द्वारा अयोजित प्रादेशिक सम्मेलन को संबोधित करते हुएः मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड
दिनेशपुर: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार श्रमिकों के हितों के प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्यमियों से कहा है कि वे श्रम कानून का अक्षरशः अनुपाल

सुनिश्चित करें।
श्री रावत आज दिनेशपुर आईटीआई प्रांगण में उत्तराखण्ड श्रम कांग्रेस एवं अपंजीकृृत चिकित्सकों द्वारा अयोजित प्रादेशिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि बतौर सम्बोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि श्रम हितों को ध्यान मे ंरखते हुये विभिन्न कामगारों का पंजीकरण किया रहा है इसके साथ  ही उनकी लडकियों के शादी के लिये व उनकी मृत्यु होने पर 50-50 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जायेगी । उनकी कार्यकुशलता के लिये उन्हें किट भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समावेसी विकास पर सरकार फोकस किये हुये है । उन्होंने कहा कि सरकार कौमी एकता का उत्तराखण्ड बनाना चाहती है जिसमें प्रत्येक वर्गो के हित सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी भागों को सडक मार्गो से जोडने के लिये इस साल 500 नई सडके बनाने का निर्णय लिया है। पर्यटन को बढावा देने के लिये केदारनाथ धाम को दो साल में आकर्षित तीर्थ स्थल बना दिया जायेगा तथा हेमकुण्ड साहिव को रोपवे से जोडा जायेगा। श्री रावत ने कहा कि 150 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति करने के फैसले के साथ ही जिन गुरूमुखी व बंगला स्कूलों में 20 छात्र भी अध्ययनरत हो वहां पर भी अध्यापकों को नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
harish rawat
मुख्य मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति सजग है । उन्होंने 2017 तक प्रत्येक किसान को साॅयल कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही । उन्होंने किसानों से कहा कि वह अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें तथा प्रीमियम की आधी राशि को सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा वर्तमान बजट में किसानों की आत्मा है महिला उत्थान खुशवू है तथा गरीबों का विकास लक्ष्य है । उन्होंने कहा कि गन्ना की नई व उन्नत प्रजाति विकसित की जायेगी ताकि हमारी चीनी मिले आवाद रह सकेगी। मुख्यमंत्री ने कन्या इ0कालेज दिनेशपुर का नाम मंगाराम मिगलानी के नाम किये जाने पुतीन कुमार विश्वास चिकित्सालय में चिकित्सक नियुक्त किये जाने की बात कही । सुशील चन्द्र ग्रोवर मार्ग के चैडीकरण किये जाने की घोषणा की तथा इस बावत जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिये। दिनेशपुर क्षेत्र में दो सडके बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने दिनेशपुर में आवासीय आईटीआई बनाये जाने की भी बात कही जिसमें गरीबों के बच्चों की विभिन्न टेªडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्री रावत ने अपंजीकृत चिकित्सकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये देहरादून आने का न्योता दिया । इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 14.05 करोड की लागत से बनने वाली 32.425 किमी0 लम्बाई की 7 सडकों का भी शिलान्यास किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More