लखनऊ: श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विश्वविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षासत्र प्रारम्भ होने के कारण विद्यार्थियों व अभिभावकों का प्रवेश के लिए शैक्षणिक संस्थानों में आवागमन चल रहा है। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के पारित आदेश दिनांक 06.07.2018 के क्रम में सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन करते हुए अपने-अपने जनपदों मेें स्थित विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में पर्याप्त पुलिस बल नियोजित कराते हुए स्वयं अनुश्रवण सुनिश्चित करायें। शैक्षणिक पर्यावरण बनाये रखने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें तथा संस्था प्रमुख द्वारा विशेष परिस्थितियों में अनुरोध किये जाने पर समुचित पुलिस बल नियुक्त कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे ंसुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, जिससे शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक सुचिता एवं शैक्षणिक वातावरण अक्षुण्य रहे तथा भविष्य में कोई अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।