लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री प्रवीर कुमार ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों, चिकोरी प्रसंस्करण उद्योग, काजू प्रसंस्करण उद्योग, आदि की स्थापना के लिए
कुल रू0 110 लाख की लागत से 09 इकाईयों की स्थापना प्रस्तावों को अनुमोदित किया है।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने राज्य स्तरीय इम्पावर्ड सब कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनकी योजनाओं में किसान को सीधे लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों, फल प्रसंस्करण इकाईयों, सालवेंट एक्सट्रेक्शन प्लान्ट को प्रमुखता और प्राथमिकता दी जाये, क्योंकि इन इकाईयों की स्थापना से किसानों को सीधा लाभ मिल सकता है। किसान अपनी उपज सीधे इन इकाईयों को बेच सकते हैं। उन्हें बिचैलियों की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए किसान को ज्यादा लाभ मिलने का अवसर पैदा होगा।
बैठक में आदित्य ग्रेन इण्डस्ट्रीज, गोण्डा, यश फूडस रायबरेली, जे0आर. एग्रोटेक, अलीगढ़, मुरारी इन्टरप्राइजेज, कुशीनगर, मोहनजी इण्डस्ट्रीज, अमेठी, ज्यूपीटर फूड प्रोडक्टस एटा, फ्रायो फूड्स मेरठ, एस0पी0आर0एल0 फूड इलाहाबाद और यादवेन्द्र फूड प्रा0 लि0 इटावा के प्रस्तावों को अनुमेादित किया गया है।
10 comments