देहरादून: महानिदेशक सूचना श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने महाराणा प्रताप स्पोट्स स्टेडियम पहुंचकर इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के दौरान मीडिया प्रतिनिधि हेतु बनाये जा रहे मीडिया सेन्टर की तैयारियों का जायजा लिया। श्री चौधरी ने मीडिया सेन्टर में पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्धता के साथ पूरे करने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना डॉ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक सूचना श्री आशीष कुमार त्रिपाठी, उप निदेशक सूचना श्री के.एस.चौहान, सहायक निदेशक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।