लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षकों, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपदों को समुचित सुरक्षा/पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश में कहा गया है कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार दिनांक 03.09.2018 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर मन्दिरों/घरों/प्रतिष्ठानों आदि में भगवान श्रीकृष्ण व विभिन्न देवी-देवताओं की झाॅकियाॅ सजायी जाती हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। झाॅकियों के दर्शनार्थ महिलायें/पुरूष/बच्चे देर रात्रि तक एक स्थान से दूसरे स्थान तक भ्रमणशील रहते हैं।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने निर्देश दिये हैं कि इस पर्व के अवसर पर पूर्व से ही सम्बन्धित विभागों/समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठकें आयोजित कर यदि कोई सम्बन्धित विवाद/समस्या हो तो समय से निराकरण करा लिया जाय।
इस पर्व के अवसर पर समुचित सुरक्षा/पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि जन्माष्टमी का पर्व सकुशल सम्पन्न हो सके।