एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जीरो का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। शाहरुख खान भी इन दिनों अपनी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग पूरी करने में बिजी है। इस बीच किंग खान की फिल्म ‘जीरो’ से जुड़ी बड़ी खबर आई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज़ीरो’ दिसंबर में रिलीज़ होगी और इसमें शाहरुख का एक बेहद अनोखा रोल होगा। कहा जा रहा रहा है कि इसका ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे यानी 2 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में शाहरुख खान बौने अवतार में नजर आएंगे।
डीएनए के साथ बातचीत के दौरान, आनंद ने इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख के फैंस को कब उनका बौना अवतार देखने को मिलेगा। आनंद ने कहा कि हम 2 नवंबर को खान साहब के जन्मदिन पर जीरो के ट्रेलर को आउट करेंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। मैं आशा करता हूं कि लोगों को ये फिल्म जरुर पसंद आएगी और लोग फिल्म को अपना पूरा प्यार देंगे। बता दें कि फिल्म से शाहरुख के लुक और टीज़र को रिलीज़ करने के अलावा, शाहरुख और सलमान पर फिल्माया गया एक गाना भी रिलीज़ किया जा चुका है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।
वहीं इससे पहले फिल्म का टीजर ईद के मौके पर रिलीज करके शाहरुख ने अपने फैंस को ईदी दी थी। टीजर में सलमान खान भी नजर आए थे। जहां शाहरुख के बौने किरदार को लेकर लोग काफी उत्साहित है वहीं शाहरुख और सलमान को इतने सालों बाद बड़े पर्दे पर एक-साथ देखने के लिए फैंस का क्रेज कुछ अलग ही दिख रहा है। बता दें कि शाहरुख खान की इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। काम के मोर्चे की बात करें तो सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म भारत में नजर आएंगे। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, नोरा फतेही और क़ॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे।