लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह ने समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को होलिका दहन व होली का त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निम्न निर्देश दिये गये हैंः-
- प्रत्येक स्थान पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।
- संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध किये जायें।
- शांति समितियों की बैठके त्यौहार से पूर्व कराने के निर्देश मुख्यालय से पूर्व में दिये गये हैं।
- सिविल डिफेंस, विशेष पुलिस अधिकारियों, पुलिस मित्र व अन्य नागरिक सहयोगियों से निरन्तर सम्पर्क स्थापित कर कार्यवाही की जाय।
- होली के अवसर पर पुलिस कर्मी बावर्दी दुरूस्त अपने निर्धारित ड्यिूटी प्वाइंट पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यिूटी करेंगे ।
- बाजारों में यथासम्भव बीडीएस टीम, स्नाईफर डाग्स द्वारा एन्टीसेबाटाज चेकिंग करा ली जाय तथा पर्याप्त अग्निशमन की व्यवस्था रखी जाय।
- समय से पूर्व होलिका मे आग लगा दिये जाने, होलिका का स्थान परिवर्तित कर देने, नयी होलिका स्थापित करने एवं होली जुलूस के मार्गो को लेकर विवाद उत्पन्न होते हैं, जिसके सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरती जाय।
- चलती रेलगाड़ियों में किसी प्रकार का उपद्रव न होने पाये, इसके लिए विभिन्न एजेन्सियों की मदद से प्रभावी व्यवस्था रखी जाय।
- स्थानीय नागरिकों से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी सहभागिता से यह सुनिश्चित किया जाय कि चलती ट्रेन में किसी प्रकार का कूड़ा, कचड़ा, पानी का गुब्बारा अन्य वस्तुएं न फेंकी जाय।
- इस त्यौहार को लेकर इस वर्ष कोई समस्या/तनाव दृष्टिगोचर हो तो उसका समाधान समय रहते संबधित क्षेत्राधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से त्यौहार की तिथि से पूर्व ही करा लिया जाय।
- समस्त थाना क्षेत्रों के उक्त त्यौहार के दृष्टिगत TROUBLE SPOTS चिन्हित किये जाय और प्रत्येक TROUBLE SPOTS पर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का निदान करायें तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
- आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन पूर्व में तय कर मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाय।
- शरारती तत्वों द्वारा होलिका में छप्पर/तख्त/गुमटी/लकड़ी आदि डालने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसके सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरती जाय।
- होली के पर्व में शराब की मांग तेजी से बढ़ने के कारण ग्रामीण इलाकों में अवैध निष्कर्षण का प्रयास किया जाता है। यह बहुत जोखिम भरा कार्य है, क्योकि अक्सर इस प्रकार की अवैध शराब जहरीली होती हैं, जिससे गम्भीर घटनायें घटित हो जाती हैं। अभी हाल ही मे कुछ कतिपय घटनायें प्रकाश में आयी हैं। अपने जनपद में पुलिस बल को विधिवत ब्रीफ कर अवगत करा दें कि उनके इलाके में किसी भी स्थान पर शराब का अवैध निष्कर्षण न होने पाय। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।
- पुलिस बल/होमगार्ड की ब्रीफिंग करके ड्यूटी लगायी जाय, साथ ही सिविल डिफेन्स, पुलिस मित्रों व विशेष पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगायी जाय।
- ड्यूटियां विधिवत सेक्टर व जोन में विभाजित कर लगायी जाये व अधिकारियों को उनके सेक्टर/जोन व कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी ब्रीफिंग के दौरान दी जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल को क्या कार्यवाही करनी है, इसके बारे में कर्मियों के मन में कोई संशय न रह जाय।
- समस्त पुलिस कर्मियों के मोबाइल नम्बरों की सूची कन्ट्रोल रूम व सम्बन्घित थाने पर उपलब्ध होनी चाहिय। इस सूची को सिविल डिफेन्स व अन्य नागरिक सहयोगियों के साथ साझा किया जाय। साथ ही नागरिक संस्थाओं के मोबाइल नम्बर की सूची पुलिस कर्मियों को उपलब्ध करायी जाय। इसके अतिरिक्त पुलिस के मददगार लोगों की सूची भी सम्बन्धित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी के पास अवश्य होनी चाहिये।
- सेक्टर/जोन में स्थैतिक ड्यूटियों के अलावा मोबाइल पार्टी, कार्य क्षेत्र निर्धारित कर उन्हें अवश्य व्यवस्थापित किया जाय, जो लगातार भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की निगरानी करें। इनका व्यस्थापन चार्ट जनपदीय कन्ट्रोल रूम में अवश्य उपलब्ध करा दिया जाय।
- मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों की साथ-साथ ड्यूटी लगायी जाय।
- चिकित्साधिकारी/चिकित्साधीक्षक से समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि होली पर्व के अवसर पर आकस्मिकता के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय एवं स्थानीय चिकित्सालय में अनवरत 24 घण्टे चिकित्सक एवं स्टाफ जीवनरक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध रहें।
- इस वर्ष होली का पर्व लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान पड़ रहा है, कभी-कभी असामाजिक तत्व व्यक्तिगत रंजिश के कारण घटनायें कारित कर देने का कुत्सित प्रयास करते हैं, जिससे सम्पूर्ण सामाजिक एवं राजनैतिक परिदृश्य प्रभावित हो जाते हैं। अतः इस निमित्त विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।