देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में भूकम्प, बाढ, वनाग्नि जैसी आपदा के दौरान पूर्व सूचना प्रणाली की संभावनाये तलाशने पर बल दिया है। उन्होने कहा कि आधुनिक संचार तकनीकि के इस दौर में इसकी काफी संभावनाये भी है। वनो को आग से बचाने व लैण्ड स्लाइड एरिया को चिन्हित करने तथा आपदा के दौरान त्वरित राहत पहुचाने के लिये आधुनिक सूचना तकनीकि के माध्यम से आपदा पूर्व सूचना प्रणाली कारगर साबित हो सकती है।
सोमवार को बीजापुर भवन में आपदा पूर्व सूचना प्रणाली के क्षेत्र में कार्य कर रही आई0टी कम्पनी डायनिक्स आटोमेशन प्रा0लि0 इन्फ्रासिक्योर द्वारा दिये गये प्रेजेन्टेशन का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में वनो को आग से बचाने में यह प्रणाली कारगर हो सकती है। इसके अतिरिक्त वर्षा में सड़कों के बन्द होने तथा लैण्ड स्लाइड जोन की जानकारी इस प्रणाली से समय से मिल जाय तो काफी सुविधा हो सकती है। उन्होने इसके लिये वन व लोक निर्माण आदि विभागो से इसकी उपयोगिता आदि का परीक्षण करने को कहा। डायनिक्स कम्पनी के गिरीश राव द्वारा अपने प्रस्तुतिकरण मे बताया कि आपदा के दौरान बिना तार का उपयोग किये आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली के द्वारा जान माल की हानि को कम किया जा सकता है। उनकी कम्पनी इस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी, सचिव अमित नेगी, डी0एस0गब्र्याल, विनोद शर्मा, अरविन्द सिंह ह्यांकी, अपर सचिव सी रविशंकर आदि उपस्थित थे।