अल्मोड़ा: राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबन्धन केन्द्रों को और अधिक सक्रिय बनाये जाने का निर्णय लिया गया है यह बात वरिष्ठ परामर्शदाता राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार मेजर जनरल वी0के0 दत्ता ने मा0 मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी की अध्यक्षता में आयोजित वीडियों कान्फेसिंग के दौरान कही। उन्होंने आगामी 21 एवं 22 फरवरी को होने वाले माॅक ड्रिल के लिए जनपदवार की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विगत 06 फरवरी को महसूस किये गये भूंकप झटकों के मददेनजर सभी जिलों को पूर्ण सजगता के साथ कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि भूंकप की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखण्ड राज्य में जिला प्रशासन को अधिक संवेदनशील होना अति आवश्यक है। मेजर जनरल वी0के0 दत्ता ने कहा कम्यूनिकेशन सिस्टम को सक्रिय रखने के लिए वायरलेस सेटो के व्यवस्था को प्राथमिकता देनी होगी साथ ही आपदा से निपटने के लिए सभी उपकरणों को भी दुरूस्त रखना होगा ताकि भूंकप की स्थिति में सभी सहयोगी विभागों सहित सेना, आई0टी0बी0पी0, एस0एस0बी0, एस0डी0आर0एपफ0, एन0डी0आर0एपफ0, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षा दल, एन0सी0सी0, रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका के लिए आगे आने की अपील करनी होगी। टास्क पफोर्स में सेना तथा स्थानीय पुलिस का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आई0आर0एस0 सिस्टम के बारे में सभी अधिकारियों को जानकारी रखनी होगी तथा जो जिम्मेदारी उनको सौंपी गयी है वह पूर्ण निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि आपदा से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर लें और एक विस्तृत कार्य योजना भी बना लें। इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबन्धन अमित नेगी ने कहा कि जनपद में उपलब्ध संचार उपकरणों व संचार माध्यमों की जानकारी भी रखनी होगी ताकि हम आपदा से निपटने में सपफल हो सकेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी जे0एस0 नगन्याल ने बताया कि इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम जो जनपद में स्थापित है वह पूरी तरह से सजग कर दिया गया है तथा पूरी टीम को संभावित आपदाओं के प्रति संवेदनशील बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को माॅक ड्रिल के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। इस वीडियों कान्फेसिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर ने वायरलेस सेटो के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर में कुमाऊॅ रजीमेंट के मेजर विक्रान्त ठाकुर, उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट गौरव चटवाल, उपजिलाधिकारी सोमेश्वर अवधेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 हरीश पांगती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, राॅक लिजोर्ड सोसायटी के विनोद भटट अन्य आपदा प्रबन्धन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।