देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने गुरूवार को सचिवालय में आपदा प्रबंधन के उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने उपभोग प्रमाण पत्र, शेष धन के लिए प्रस्ताव जल्द भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि 2013 की आपदा के बाद क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुनर्निर्माण व नव निर्माण के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता, पुनर्निर्माण(एसपीए-आर) के तहत भारत सरकार ने 1100 करोड़ रूपये की धनराशि अनुमोदित की गयी थी। इसके सापेक्ष राज्य को 775 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इस धनराशि में से 504 करोड रूपये विभागों को दी गई है। अब तक जारी धनराशि में से 270 करोड़ रूपये का उपभोग प्रमाण पत्र आना शेष है। भारत सरकार से अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष 325 करोड़ रूपये की योजनाओं पर अनुमोदन होना है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव एस. रामास्वामी, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव एम.सी.जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।