14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रथम आपदा न्यूनीकरण एवं जनजागरूकता दिवस के उपलक्ष मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुएः जिलाधिकारी रविनाथ रमन

उत्तराखंड

देहरादून: कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में प्रदेश में शासन द्वारा प्रथम आपदा न्यूनीकरण एवं जनजागरूकता दिवस मनाये जाने के उपलक्ष मे बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने आगामी बरसाती सीजन को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम, पुलिस, नगर मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारी सदर के संयोजन से टीमे गठित करते हुए रिस्पना तथा बिन्दाल नदियों के किनारे के सभी अतिक्रमण को हटाते हुए शहर में जल भराव वाले क्षेत्र में अवैध रूप से निवास कर रहें लोगों एवं पुशु आदि को हटाने के निर्देश दिये। उन्होने चैनलाईज की गयी नदियों के भीतर के अतिक्रमण को तुरन्त हटाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने सहसपुर, विकासनगर तथा ऋषिकेश में बहने वाली नदियों एवं जलभराव वाले क्षेत्रों से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम को आपदा के समय प्रभावित लोंगो के ठहरने के लिए रेनबसेरे निर्मित करने, लो.नि.वि को आंधी तथा आपदा के समय सड़कों को सुचारू रूप से चालू करने, वन विभाग को टूटी हुई टहनियों एवं लकडि़यों को तुरन्त उठाने, दूर संचार विभाग को दूरसंचार व्यवस्था दुरूस्त करने, पेयजल विभाग को पेयजल की व्यवस्था तथा विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था तुरन्त सुधारने के निर्देश दिये। उन्होने जिला आपदा प्रबन्धन को आपदा के समय अव्यवस्था की जानकारी सम्बन्धित विभाग को देने साथ ही आपातकालीन चेतावनी सूचना यंत्र देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसी प्रकार की आपतकालीन स्थिति होने पर जिला आपतकालीन परिचालन केन्द्र के टोल फ्री न0 1077 तथा दूरभाष न0 0135-2726066 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More