लखनऊः प्रदेश में 09 मई, 2018 को रात्रि में आये आंधी, तूफान, ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली से 09 जिलों में 16 जनहानि, 27 घायल तथा 37 पशुहानि होने की सूचना जनपदों से प्राप्त हुई, जिसके सापेक्ष प्रदेश सरकार ने जनहानि के 15 परिजनों को 04-04 लाख रुपये की दर से 60 लाख रुपये, 16 घायल तथा 34 पशुहानि के प्रभावित परिवारों को नियमानुसार देय शत-प्रतिशत अहैतुक सहायता राशि वितरित कर दी गयी है।
यह जानकारी राहत आयुक्त श्री संजय कुमार ने आज यहां देते हुए बताया कि कानपुर देहात में 01 मृतक का वारिस नहीं है, जिसके कारण अभी वितरण नहीं किया गया है। प्रभावित परिवारों को अहैतुक सहायता धनराशि जनपदों द्वारा वितरण की कार्यवाही की गयी है। घायलों, पशुहानि के शेष प्रभावितों को जिलाधिकारी द्वारा देय सहायता राशि वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। प्रभावित परिवारों की पूरी सहायता करें।