ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की संस्था सेवा-टीएचडीसी द्वारा सामाजिक एवं पर्यावरण केन्द्र, जौलीग्रांट में टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र भानियावाला के ग्रामीण किसानों को श्री शैलेन्द्र सिंह, महाप्रबन्धक (सामाजिक एवं प्रर्यावरण) द्वारा दिनांक 28.08.2018 को मौसमी सब्जियों के हाईब्रिड बीजों का वितरण किया गया।
बीज वितरण के पश्चात महाप्रबन्धक महोदय द्वारा एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा स्थापित पेपर बैग केन्द्र का उदघाटन भी किया गया। सेवा- टीएचडीसी द्वारा जौलीग्रांट केन्द्र में बांध प्रभावित महिलाओं को पेपर कनवर्जन का प्रशिक्षण माह जून, 2018 में करवाया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात बांध प्रभावित महिलाओं द्वारा अपनी आजीविका सम्बर्द्धन हेत उपरोक्त कन्द्र को स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर टीएचडीसी के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री सुनील साह, ग्राम अठूरवाला की ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू चमोली, अध्यक्ष एकलव्य सोसायटी की श्रीमती पुष्पा नेगी तथा इनके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र की 80 महिलाएं उपस्थित रहीं।