देहरादून: जनपद देहरादून में अपराध नियंत्रण किये जाने तथा कानून एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अघ्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला अपराध नियंत्रण एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक आयेाजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मुख्य सचिव उत्तरखण्ड शासन द्वारा राज्य के समस्त जनपदों में अपराध नियंत्रण किये जाने कानून एवं शांित व्यवस्था के दृष्टिगत जिला अपराध नियंत्रण एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया, जिसमें सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उपाध्यक्ष तथा प्रभारी निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई एवं समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी एवं नायाब तहसीलदारों को सदस्य नामित किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को निर्देश दिये कि एक अप्रैल 2016 से उनके क्षेत्रों में हुई आपराधिक घटनाओं का विस्तृत विवरण तैयार करेंगे, जिसमें घटना की विवेचना की स्थिति के सम्बन्ध पूर्ण विवरण प्रारूप में तैयार कर उन्हे उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कह कि समिति की बैठक प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को कैम्प कार्यालय में सांय 05 बजे होगी। जिसमें क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओ की समीक्षा की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप शाह, उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदौरिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्वेता चैबे, उप जिलाधिकारी डोईवाला शालीनी नेगी, उप जिलाधिकारी कालसी प्रेमलाल, उप जिलाधिकारी विकासनगर हरिगिरीे, उप जिलाधिकारी मसूरी जितेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कत्यान, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर चन्द्रमोहन सिंह, मसूरी आर डिमरी, इन्सपैक्टर अभिसूचना योगेश सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।