देहरादून: कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में मा0 सांसद टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक करके मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित बाल विकास सेवाएं, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, डिजिटल इण्डिया, योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम आदि विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।
मा0 सांसद ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक व आर्थिक विकास की योजनाओं की प्रगति उस स्तर की नही है जिस स्तर की होनी चाहिए थी तथा उन्होने सभी विभागों को आपसी समन्वय से जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की कमियों को दूर करते हुए की गयी प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के अमल में गम्भीरता से कार्य करते हुए सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने मनरेगा के अन्तर्गत जाॅब कार्ड प्रदान किये गये परिवार के सापेक्ष बैकं एवं पोस्ट अफिसों में खोले गये खातों की न्यूनता, परिवारों द्वारा मांगा गया रोजगार तथा उसके सापेक्ष उपलब्ध कराये गये रोजगार में अंतर तथा समूह के गठन के सापेक्ष समूह के बैंक लिंकेज के मध्य अन्तराल को पाटने के निर्देश दिये। उन्होने वन विभाग को फोरेस्ट किलियरेंस से सम्बन्धित केन्द्र सरकार को प्रेषित सभी विवरण को बारी-बारी से न भेजकर सभी आवश्यक मंजूरियों को एक साथ प्रेषित करने के निर्देश दिये, जिससे वन क्षेत्रों में विकास कार्य देरी के कारण प्रभावित न हो सके। उन्होने जनपद को 31 मार्च 2017 तक ओ.डी.एफ करने की प्रगति पर कहा कि सहसपुर तथा विकासनगर क्षेत्र में खनन से जुड़े लोग बड़े पैमाने पर खुले में शौच कर रहे हैं, जिसको देखते हुए ऐसे लोगों के लिए उन्होने स्वजल/मनरेगा के माध्यम से सामुहिक/सामुदायिक अथवा व्यक्तिगत शौचालय निर्मित करने पर बल देने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा विभाग को ऐसे स्कूलों के आंकड़े जल संस्थान को प्रेषित करने के निर्देश दिये जहां पर पेयजल व्यवस्था अभी तक उपलब्ध नही है तथा जल संस्थान को ऐसे स्कूलों में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद में प्रसव के दौरान/मातृ मृत्यु को रोकने के लिए किये गये प्रयासों की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर आगे से बैठक में अनिवार्य रूप से सी.एम.ओ को पूर्ण विवरण के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में विधायक मसूरी गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फूलेत से क्यारा मोटर मार्ग निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा विभिन्न विभागों द्वारा आपसी असमन्वय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों की खुदाई में सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे खोदी गयी सड़क तुरन्त निर्मित हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने निर्देश दिये की कार्यदायी संस्था विभिन्न कार्यों हेतु सड़क खुदाई के कार्य से पूर्व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही खुदाई का कार्य करेगा तथा अनुमति न लेने की दशा में लो.नि.वि द्वारा सम्बन्धित विभाग के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये ताकि खोदी गयी सड़क के तुरन्त पुनर्निर्माण कार्य का दायित्व भी पहले ही तय कर दिया जाए। उन्होने बैठक के कार्यवृत्त से सभी जनप्रतिनिधियों को तुरन्त अवगत कराने तथा अगली बैठक से पूर्व बैठक की कार्ययोजना प्रेषित करने के साथ एक बार पुनः कार्यवृत्त भी साथ ही प्रेषित करने के निर्देश दिये ताकि जनप्रतिनिधियों को कार्यवृत्त को अच्छे से देखने का समय मिल सके। उन्होने अधिशासी अभियन्ता पी.एम.जे.एस वाई को सड़क व मोटर मार्ग निर्माण से सम्बन्घित ऐसे प्रस्ताव जो शासन को प्रेषित किये गये है उन्हे भी पे्रषित करने के निर्देश दिये ताकि आवश्यक वित्तीय आपूर्ति समय से सुनिश्चित की जा सके। उन्होने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में जिन-2 कमियों को उजागर किया गया उनको समय रहते दुरूस्त करते हुए सम्बन्धित को प्रगति रिपोर्ट भी प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, ब्लाक प्रमुख रायपुर बीना बहुगुणा, प्रभागीय वनाधिकारी चकराता सहित जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।