देहरादून: जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक मा सांसद/अध्यक्ष, जिला विकास समवन्य और निगरानी समिति माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में माननीय सांसद टिहरी लोकसभा क्षेत्र श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन,प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम(एन.एस.ए.पी), आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा जो भी निर्माण कार्य/योजनाएं संचालित हो रही हैं उनको गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करना सुनिश्चित करे तथा क्षेत्र में कराये जा रहे कार्य की जानकारी सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायें ताकि उनको संज्ञान में रहे कि उनके क्षेत्र सरकार द्वारा संचालित योजना में कितना कार्य हुआ है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये जनपद में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओ की सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाय ताकि वे अपने क्षेत्र जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखते हुए उन योजनाओं के कार्य की गुणवत्ता के साथ-2 धरातल पर हो रहा है या नही इसकी जानकारी रख सखें।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने अवगत कराया है कि कई कार्यदायी संस्थाओं द्वारा केबिल की तार बिछाने हेतु दूर संचार एवं अन्य विभागों द्वारा बिना अनुमति के ही सड़क खोद देते हैं तथा खुदाई के बाद सड़क की मरम्मत नही करते जिससे खोदी गई सड़कें अपने पूर्व स्वरूप में रही रहती है जिससे आम-जनमानस को समस्या होती है। उन्होने बिना अनुमति तथा खोड़ी गई सड़ाकें का मरम्मत कार्य न कराने वाली संस्थाओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य वन भूमि क्षेत्र होने के कारण नही हो रहा है ऐसी सड़कों की सूची वन विभाग से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभागों द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजना/निर्माण कार्य संचालित हो रहे हैं उन कार्यों को प्राथमिकत एवं गुणवत्ता के साथ ही आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गयी समस्याओं तथा दिये सुझाव को प्राथमिकता से लेते हुए उन पर अमल करने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में 2070.01 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है जिसमें वर्ष 2015 की अवशेष धनराशि 7.647 जिसमें कुल धनराशि 2077.657 कुल धनराशि है जिसमें 2070.01 व्यय की जा चुकी है। उन्होने अवगत कराया कि इस योजना के अन्तर्गत कुल पंजीकृत परिवार 82137 तथा जाब कार्ड प्राप्त परिवारों की संख्या 82137 है। एस.सी पंजीकृत परिवार 19331, एस.टी पंजीकृत परिवार 20536 अन्य परिवार 42271 है। जिसमें रोजगार उपलब्ध कराये गये परिवारों की संख्या 13166 सृजित मान दिवस 3.809 लाख, कुल किये गये कार्य 2477, जिसमे ंपूर्ण कराये गये कार्य 254 हैं तथा बैंक एवं पोस्ट आफिस में खौले गये खातों की संख्या 69710 है।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि विभाग में धनराशि न होने के कारण 25 हजार लाभार्थियों की पेंशन उन्हे उपलब्ध नही कराई जा सकी है।
इस अवसर पर विधायक मसूरी गणेश जोशी, ब्लाक प्रमुख विकास नगर श्रीमती तारा देवी, डोईवाला बीना देवी एवं सहसपुर रंजीता तोमर, समिति के सदस्य खेम चन्द्र गुप्ता, श्रीमती नीरू देवी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी श्रीमती ज्योति एस कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान सहित सम्बन्धित सदस्य एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
5 comments