देहरादून: जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (डी.डी.आर.सी ) देहरादून को गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून में स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में समिति द्वारा जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र हेतु गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून में स्थान/भवन चयनित करने तथा क्रिस्चियन अस्पताल (लेहमन अस्पताल) हरबर्टपुर द्वारा केन्द्र के संचालन करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल को मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, विकलांग कल्याण हेतु काम कर रही गैर सरकारी संस्थाओं तथा पंजीकृत आश्रमों को विकलांगों की पहचान करने तथा स्थापित हो रहे विकलांग पुनर्वास केन्द्र तक पंहुचाने सम्बन्धित जन जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने सम्बन्धित औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी शासकीय व आशासकीय विद्यालयों में, जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम सभा/ग्राम पंचायतों के माध्यम से इसके प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय से पुनर्वास किये जाने सम्बन्धित मानकों को तय करने तथा शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में इस तरह के स्थान चयनित करने के निर्देश दिये जिसमें आने-जाने के लिए रैम्प/लिफ्ट इत्यादि हो। उन्होने कहा कि ऐसे पुनर्वास केन्द्र पर विकलांग जनों की जरूरतों की वस्तुओं (वैसाखी, व्हील चेयर तथा अन्य वस्तुएं), विकलांगता प्रमाण पत्र, कांउसिलिंग इत्यादि की सुविधा प्रदान करने तथा पुनर्वास केन्द्र से सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा हेतु आगामी 12 दिसम्बर को एक बार पुनः समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी एम. जफर खान, किस्चियन अस्पताल हरबर्टपुर के प्रौजेक्ट निदेशक राबर्ट कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।