संसद भवन नई दिल्ली के सेंट्रल हॉल में आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर भाषण हेतु जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र कार्यालय लखनऊ में संपन्न हुई । प्रतियोगिता का विषय नेताजी सुभाष चन्द्र बोष -अमृतकाल के समय में जीवन और विरासत था। प्रतियोगिता वर्चुअल व फिजिकल मोड से थी। जिसमें कुल 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभागी की । जिसमें से 4 महिलाएं थी ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में लखनऊ विश्वविद्यालय से डॉक्टर सबीना आजमी, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव, एवं समाजसेवी दुर्गेश त्रिपाठी रहे । निर्णायको ने प्रतिभागियों के भाषण प्रतियोगिता में विषय से सम्बंधित तथ्यात्मक डाटा, ऐतिहासिक एवं प्रमाणिक संदर्भ, वर्तमान स्थिति का विश्लेषण, नए विचार, वक्तृत्व कौशल, प्रस्तुति कौशल, विचारों की स्पष्टता व आत्मविश्वास का स्तर के आधार पर अंक प्रदान किये गए। जिसके आधार पर सर्वाधिक अंक लखनऊ विश्वविद्यालय के शोध छात्र शिवम पांडे का रहा । जिन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया ।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी विकास कुमार सिंह ने निर्णायक मंडल एवं प्रतिभागियों के प्रति अपना आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया । निर्णायक मंडल को मोमेंटो एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक उदय भान सिंह, रंग बहादुर सिंह एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पिंकी गुप्ता का सहयोग प्रमुख रहा।