देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद में पत्रकारों और जिला प्रशासन के मध्य बेहतर संवाद बनाये रखने हेतु निरन्तर प्रयास किया जाता रहेगा,
ताकि मीडिया व प्रशासन के बीच संवादहीनता न रहे। उन्होने मीडिया को प्रशासन का सहयोगी बताते हुए, उनके सहयोग की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि पत्रकारों के सुझावों का सदैव स्वागत किया जायेगा तथा पत्रकारों एवं प्रशासन के मध्य संवादहीनता की स्थिति न रहे इसके लिए भी प्रयास किये जायेगें। उन्होने समिति के सदस्यों का आश्वस्त किया है कि प्रेस उत्पीड़न सम्बन्धी प्रकरण प्रकाश में आने पर उन पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में समिति के सदस्य श्री नरेश कुमार मनोच्चा ने सुझाव रखा है कि समिति का कार्यकाल एक वर्ष का हो तथा समिति की बैठक प्रतिमाह आयोजित की जाय तथा समिति में जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न यूनियन/एसोसिएशन के एक-2 सदस्य को शामिल किया जाये तथा दो महिला पत्रकार को भी समिति में अतिरिक्त सदस्य के रूप में रखने का सुझाव रखा। जिस पर जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को आवश्वस्त किया है कि समिति की बैठक प्रत्येक तिमाही में आयोजित की जायेगी यदि पत्रकारों के उत्पीड़न के सम्बन्ध में प्रकरण अधिक आते हंै तो समिति की बैठक पूर्व में भी निर्धारित की जा सकती है।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्तरीय स्थाई समिति जिलास्तरीय स्थाई समिति की प्रत्येक बैठक में जनपद में सक्रिय प्रेस संगठनो के एक-एक सदस्य को बैठक में रोटेशनवार आमंत्रित किये जाने के साथ ही दो महिला पत्रकार सदस्यों को भी शामिल किया जायेगा।
जिला स्तरीय समिति में श्री वीरेन्द्र सिंह सम्पादक सा0 राजनीति की ओर द्वारा बैठक में प्रस्तुत किये गये उत्पीड़न के मामलें में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही हेतु सन्दर्भित किया।
बैठक संवाददाता दैनिक जनलहर श्री दीपक सक्सेना द्वारा मसूरी में पत्रकार आवास हेतु भूमि चयन करने तथा उत्तराखण्ड परिवहन की बसों में पत्रकार हेतु दो सीट आरक्षित करने, तथा पत्रकारों को कम्प्यूटर कैमरा आदि उपकरण खरीदनें हेतु शासनादेशानुसार दिये जाने वाले ऋृण में आ रही असुविधा की स्थिति की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को उनकी ओर से पत्र सम्बन्धित विभाग को भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में पत्रकार श्री रामप्रसाद साकेती पुलिस विभाग से सम्बन्धी प्रकरण पर जिलाधिकरी द्वारा एस.पी.सिटी को उक्त के सम्बन्ध में कार्यवाही कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में एस.पी.सिटी अजय सिंह, नगर मजिस्टेªट ललित नारायण मिश्रा, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.पी घिल्डियाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश राठौर, सदस्य जिला स्तरीय स्थाई समिति नरेश मनोच्चा, नीरज कोहली, उपेन्द्र शर्मा, दीपक सक्सेना उपस्थित थे।
–0–
देहरादून 15 सितम्बर 2015, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) झरना कमठान ने अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री के समाधान पोर्टल में श्री संजय बिष्ट नि0 कोटद्वार पौड़ी गढवाल द्वारा भ्रष्टाचार निवारण हेतु जनपद के प्रत्येक कार्यालय में ’’यह कार्यालय भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय है’’ सूचना चस्पा करने हेतु सुझाव दिया गया है। इस क्रम में उनके द्वारा लिखा गया है कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी चम्पावत, चमोली, एवं टिहरी ने पहल की है। उन्होने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपने कार्यालय में ’’यह कार्यालय भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय है’’ की सूचना अपने कार्यालय/कार्यालय परिसर में चस्पा कर भ्रष्टाचार उनमूलन में अपनी भागीदारी देने में सहयोग की अपेक्षा की है।