देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को राजपुर रोड़ स्थित मंथन सभागार में देहरादून जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज की जनसुनवाई कार्यक्रम में जिस प्रकार की शिकायते आयी है, उनको अधिकारी गंभीरता से ले।
उन्होंने कहा कि शिविर में जितनी शिकायतों की सुनवाई हुई है, उनका सभी अधिकारी अपने स्तर पर भी अनुश्रवण करे। सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का अध्ययन करे और अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने समीक्षा बैठक की शुरूआत जिला योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित कर ले कि इस वर्ष की जिला योजना का शत-प्रतिशत व्यय होना चाहिए। जो विभाग शत-शत प्रतिशत व्यय नही करेंगे, उनके कार्यालय प्रमुखों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ नियमित रूप से समीक्षा बैठक की जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिला योजना में स्वीकृत परिव्यय की शेष धनराशि शीघ्र ही विभागों को आवंटित की जाय। लोनिवि विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोनिवि अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाये। शहरों में सुनियोजित ढंग से सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य किया जाय। जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो। सड़क मरम्मत कार्य करते समय अन्य संबंधित विभागों के साथ भी तालमेल रखा जाय, ताकि बार-बार सड़क न खोदनी पड़े। ग्रामीण आंतरिक सड़कों के निर्माण में भी तेजी लायी जाय। उन्होंने अधिकारियों से अपने विभागीय कार्यकलापों से अपडेट रहने को कहा। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अपडेट रहने से ही योजनाओ के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी साथ ही लक्षित वर्ग तक योजना का लाभ पहुंच सकेगा। उन्होंने ए.डी.बी., विश्व बैंक व आपदा के अधीन बनने वाली सड़कों की अलग-अलग समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मामलों में वन भूमि की स्वीकृति प्राप्त की जानी है, उसके लिए संबंधित डी.एफ.ओ. या वन संरक्षक से समन्वय कर कार्य को अंतिम रूप दे। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की जो कार्यदायी संस्था है, वह उसके साथ पूरा समन्वय से कार्य करे। संस्था का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हो यह संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। मुख्यमंत्री ने विभागवार सभी विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास, सामाजिक सेवा क्षेत्र व अवस्थापना विकास से संबंधित कार्यों की स्पष्ट जानकारी व उनके क्रियान्वयन का प्रभाव आम जनता में दिखायी देना चाहिए। विभाग आपसी समन्वय से भी योजनाओं के क्रियान्वयन में ध्यान दे, इसके प्रति भी सजगता से कार्य करे।
बैठक में कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक नवप्रभात, हीरा सिंह बिष्ट, राजकुमार, उमेश शर्मा काउ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी रविनाथ रामन सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
1 comment