18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चैद्यानपाटा स्थित जिला पंचायत के एक बहुउद्देशीय भवन का लोकापर्ण करते हुएः मुख्यमंत्री

उत्तराखंड

अल्मोड़ा: प्रदेश पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये अनेक ठोस निर्णय लिये गये है ताकि जिला पंचायत जैसी संस्थायें आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें यह बात प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चैद्यानपाटा स्थित जिला पंचायत के एक बहुउद्देशीय भवन के लोकापर्ण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने से पूर्व जनपद अल्मोड़ा/बागेश्वर का एक मात्र विश्राम गृह जनपद मुख्यालय मे स्थित था जहाॅ पर सदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग आकर विश्राम करते है उसके बाद इस ओर विशेष ध्यान नही दिया गया विगत वर्ष अल्मोड़ा भ्रमण के अवसर पर यहाॅ के जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस बहुउद्देशीय भवन के निर्माण की मांग रखी जिस मांग को स्वीकार करते हुये इस निर्माण हेतु तत्काल 1 करोड़ स्वीकृत किया गया और कार्य प्रारम्भ कर दिया गया इस तेजी के साथ इस भवन का निर्माण हुआ अपने आप में अनूठा उदाहरण है। उन्होंने 50 लाख रूपया भवन निर्माण में हुये व्यय के लिये स्वीकृति प्रदान की। यह भवन 3 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जिसमें से 2 करोड़ 4 लाख 27 हजार रूपया शासन द्वारा एवं अन्य अवशेष जिला पंचायत ने अपने संसाधनों के द्वारा व्यय किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन के समीप जो त्रिशुल होटल है उसे भी भविष्य में यथा नाम स्थिति विकसित किया जायेगा।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने व उद्यम लगाने के लिये प्रथम चरण में 2 हजार लोगों को उद्यमी बनाया जायेगा ताकि वे उत्तराखण्ड का परिदृृश बदलने के लिये आगे आ सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह तक 30 हजार नवयुवकों को नौकरियाॅ दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों की पूजीं जो शहरी क्षेत्रों में आ रही है उस पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि हमें रैपिट वैलेज मार्केट को विकसित करना होगा और यह प्रयास करना होगा की गाॅव का उत्पादित माॅल शहर में आ सके। पर्वतीय क्षेत्र में पलायन को रोकने के लिये समूहिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 1 लाख रूपया देने का निर्णय कैबिनेट में लिया गया है। मा0 मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये महिला स्वयं सहायता समूह को उनके खाते में 5 हजार रूपया जमा करने के लिये जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि जिला पंचायतों सहित नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों को भी सशक्ति बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके उसके लिये भी स्वय प्रयास करने होगें यह तभी सम्भव होगा जब राजनैतिक स्थिरता बनी रहे। भवन के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि मैनंे अपने राजनैतिक जीवन के अनेक क्षण पुराने भवन में बिताये है आज यहां पर भव्य भवन बन जाने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के अन्तर्गत कनल गाॅव के समीप गगास नदी में स्टील गर्डर पैदल पुल का निर्माण जिसकी लागत 114.2 लाख रूपये है, का भी शिलान्यास किया।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन के बन जाने से जहाॅ बाहर से आने वाले लोगों को ठहरने की सुवधिा मिलेगी वही दूसरी ओर इससे आर्थिक लाभ भी जिला पंचायत को मिलेगा। मा0 मुख्य मंत्री ने कहा कि जिला पंचायत को मजबूत बनाने के लिये उनकी परिसम्पत्ति पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि जिला पंचायत की आय बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जहां पर भी जिला पंचायत की परिसम्पत्तियाॅ है वहाॅ क्या-क्या कार्य किया जा सकता हैं इस तरह का प्रस्ताव जिला पंचायत के माध्यम से प्राप्त हो तो शासन स्तर से उस पर निर्णय लिया जायेगा। मा0 मुख्यमंत्री ने वनों को आग बचाने के लिये जिलाधिकारी सविन बसंल व विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक एवं उनकी टीम द्वारा विवेक चूल्हा व पीरूल से बने कोयले का भी शुभारम्भ किया और उनके इस प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के प्रयासो ंसे अवश्य वनों को आग से होने वाली क्षति से बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायतें मजबूत होने से गाॅव का विकास तेजी से होगा। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर लगे मजदूरों के बच्चों को स्कूल भेजने एवं उन्हें पठन सामाग्री व डेªस उपलब्ध कराने के लिये जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षाधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई दी और सराहना की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने इस तरह 18 बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया है जिनमें से 5 बच्चों को आज मेरे द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इसके अलावा पूर्व विधायक करन मेहरा, संसदीय सचिव मदन बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रशान्त भैसोड़ा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह महरा, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राजेन्द्र बाराकोटी, 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन, पर्यावरण मित्र आयोग के उपाध्यक्ष ए0के0 सिकन्दर पंवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखें
जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती महरा ने मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस भवन के निर्माण से लगभग 25-30 लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ जिला पंचायत को प्रतिवर्ष 40-50 लाख रूपये की आय प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय भवन के भूतल में एक रेस्टोरैण्ट, किचन, स्टोर, एक कानफैरैन्स हाल, एक स्वागत कक्ष, तीन कमरे मय शौचालय एवं ड्रसिंग कक्ष और प्रथम तल से तृतीय तल तक प्रत्येक तल में आठ कमरे मय शौचालय एवं ड्रसिंग के साथ बालकोनी सहित चतुर्थ तल में दो कमरे मय शौचालय एवं ड्रसिंग के साथ बालकोनी है। उन्होंने बताया कि भूतल से चतुर्थ तल में जाने हेतु लिफ्ट और सीढ़ियों की भी सुविधा है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नागन्याल, अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, फीचाराम चैहान, परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, जिला विकास अधिकारी मो0 असलम, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केवल सती, ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र सिंह किरौला,उपाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह रावत, बालादत्त तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, नारायण सिंह रावत, राधा पाण्डे, भावना अधिकारी सहित अन्य क्षेत्रों के जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य बालम सिंह भाकुनी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुखों एवं वर्तमान सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More