देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की वित्तीय/भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी ने सभी विभागों से उनके वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय कम किया है वे 30 नवम्बर 2016 तक धनराशि का शत्प्रतिशत् व्यय करने के साथ ही उसके पश्चात उपयोगिता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत नये समूह के गठन की वर्तमान स्थिति/ प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जो विभाग अभी तक सी व डी श्रेणी में वर्गीकृत हैं उनको नवम्बर के अंत तक निर्धारित मानक के अनुसार ए श्रेणी में आने के निर्देश दिये।
प्रगति समीक्षा में वर्ष 2016-17 हेतु जिला नियोजन समिति द्वारा 8456.00 लाख धनराशि अनुमोदित की गयी थी जिसके सापेक्ष शासन द्वारा वर्ष 2015-16 में अनुमोदित धनराशि को आधार मानते हुए 4642.40 लाख शासन स्तर से अवमुक्त की गयी थी तथा वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु जिला स्तर से अवमुक्त धनराशि 2293.69 लाख के सापेक्ष 1452.85 लाख की धनराशि व्यय की गयी।
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, जिला विकास अधिकारी पी.के पाण्डेय, उप परियोजना निदेशक राजेन्द्र सिंह रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।