देहरादून: प्रभारी मंत्री देहरादून यशपाल आर्य की अध्यक्षता में 3 दिसम्बर 2015 को आयोजित होने वाली जिला योजना की समीक्षा बैठक की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक विकासभवन सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए जिन विभागों ने अपने प्रस्ताव उपलब्ध नही कराये है, अपने प्रस्ताव आज सांय तक अनिवार्य रूप से अपने प्रस्ताव जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।प्रस्ताव उपलब्ध न कराने की दशा में सम्बन्धित विभागीय योजना शामिल नही किये जायेंगे, जिसके लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी स्वंय जिम्मेदार होंगे। लो.नि.वि द्वारा प्रस्ताव उपलब्ध कराने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी जारी की गयी। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारी निर्देश दिये कि वे अपने विभाग के प्रस्ताव आज संाय तक अपने प्रस्ताव अनिवार्य रूप से जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध करा दें। उन्होने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि उन्हे स्वीकृत कराई गयी धनराशि के सापेक्ष अब-तक व्यय की गयी धनराशि के सम्बन्ध में सम्पूर्ण विवरण अनिवार्य रूप से आज सांय तक अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस.पी अग्रवाल, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून वन प्रभाग, जिला संख्या अधिकारी श्री रावत, मुख्य कृषि अधिकारी ज्योति कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी वाई.एस गंगवार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमल रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।