देहरादून: प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, तीर्थाटन प्रबन्धन, धार्मिक मेले तथा युवा कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश धनै ने आज निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, विभाग तपोवन रोड़, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद हरिद्वार, उत्तरकाशी एवं पौड़ी गढ़वाल की 10 दिनों में तथा अन्य जनपदों टिहरी, अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली, रूद्रप्रयाग, उधमसिंहनगर तथा चम्पावत में 31 अगस्त, 2015 तक सभी खेल मैदानों का निर्माण कर सूचना उपलब्ध करायें।
उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी उनके द्वारा निर्मित किये जाने वाले खेल मैदानों के लिए भी उक्त अवधि निर्धारित की गई है। तथा कतिपय स्थानों पर भूमि उपलब्धता के सम्बन्ध में आने वाली कठिनाईयों के समाधान के लिए संयुक्त बैठक आयोजित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में मंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि दिये गये निर्देशों का समय पर अनुपालन न किये जाने के प्रति सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में सचिव/निदेशक युवा कल्याण शैलेश बगौली, संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण आर.सी डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण एवं खेल विभाग अजय कुमार अग्रवाल, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एस.के.जयराज, मुख्य अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग बी.एस.कैड़ा, तथा सभी जनपदों के जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के अधिकारी मौजूद थे।