Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में बैठक करती हुयीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

उत्तराखंड

देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपर सचिव, समाज कल्याण मनोज चन्द्रन, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.ए. मुरूगेशन एवं राज्य के अन्तर्गत विकलांगता के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक की गई। श्रीमती रतूड़ी द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि राज्य के अन्तर्गत मतदेय स्थलवार विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उनका विवरण तैयार किया जा रहा है। साथ ही इन स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अनुरोध किया गया कि वह अपनी-अपनी संस्था के अन्तर्गत निवासरत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगो का पूर्ण विवरण निर्वाचन विभाग को उपलब्ध कराने के साथ-साथ दिनांक 01 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे सभी अर्ह नागरिकांे/दिव्यांगो के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करवाने के लिए विशेष कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई। इस हेतु उपस्थितजनों को आयोग की वेबसाईट में NVSP.IN के अन्तर्गत आॅनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया से भी अवगत कराते हुए अधिक से अधिक अर्ह दिव्यांग नागरिकों के नाम भी निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करवाने की अपेक्षा की गई।
विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर उन्हें नियमानुसार सहायक की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न स्वयं-सेवकों यथा NSS / NCC और सिविल डिफेंस आदि के माध्यम से मतदेय स्थल तक लाने एवं मतदान के पश्चात वापस उनके निवास तक पहुँचाने पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। इसी प्रकार चलने में असमर्थ श्रेणी के दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चीयर की सुविधा प्रदान किए जाने पर भी विचार किया गया। विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा यह भी अनुरोध किया गया कि विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मतदाताओं के साथ शारीरिक रूप से अशक्त अन्य वरिष्ठ नागरिकों को भी मतदेय स्थल पर विशेष सुविधा प्रदान किए जाने के लिए मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों/सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए। दिव्यांगता की श्रेणी के अनुसार सभी मतदेय स्थलांे पर Ramp की सुविधा उपलब्ध कराने का स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा अनुरोध किया गया। मतदान के दौरान विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के सुझाव प्राप्त हुए हैं। नेशनल एसोसिएशन फाॅर द ब्लाइंड उत्तरखण्ड ग्रेटर हल्द्वानी तथा राॅफेल राॅईडर चैशायर इन्टरनेशनल होम देहरादून द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं के अन्तर्गत निवासरत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मतदेय स्थल स्थापित करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में शार्प मेमोरियल स्कूल फाॅर ब्लाइण्ड के पी.एम.सैमुल, श्रीमती सुमन सैमुल, नाॅब के श्याम धनक, इंदिरा राष्ट्रीय चेतना समाजोत्थान के वी.एस.चैधरी, राॅफेल राॅईडर चैशायर इन्टरनेशनल होम की मनिन्द्र कौर, गंगा सिंह चैशायर होम की ममता गुप्ता, अंजली, लतिका राॅय फाउण्डेशन के संदीप कुमार, रिजवान अली, गोकुल सोसाईटी फाॅर हैण्डीकैफ्ट के भगवती रतूड़ी, मधु मैखुरी, ज्योतिष घिल्डियाल, बजाज इंस्टीट्यूट आॅफ लर्निंग की अंजली अग्रवाल, मणि युगान्धर, ज्योति विकलांग विद्यालय की कमलेश भाटिया, के.एस.बिष्ट, डा. दीपेश चन्द्र प्रसाद, हरिबर्टपुर क्रिश्चियन हास्पिटल से रौबर्ट कुमार, अरपोथ मार्टिन, नन्ही दुनियां मूक बधिर विद्यालय से वेदप्रकाश उनियाल तथा जगमोहन सिंक कफोला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल, अनिल सहायक समाज कल्याण अधिकारी, बंशीधर पन्त समाज कल्याण अधिकारी आदि ने प्रतिभाग किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More