लखनऊ: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री कमलेश कुमार वर्मा ने दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिनके आधार कार्ड अभी तक दिव्यांग पेंशन में आधार आथेन्टीकेट (सीड) नहीं हुए हैं वह पेंशन पोर्टल के माध्यम से संचालित वेबसाइट पर प्रदर्शित लिंक के द्वारा अपने निकटतम लोकवाणी केन्द्र/जन सेवा केन्द्र, साइबर कैफे तथा स्वयं के द्वारा अनिवार्य रूप से आधार प्रमाणीकरण करायें अन्यथा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने की दशा में आपकी दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन किश्त प्रभावित हो सकती है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो ऐसी स्थिति में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, पंचायत भवन, कैसरबाग, लखनऊ में सम्पर्क किया जा सकता है।