फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के सभी अहम किरदारों की मुंह दिखाई अब पूरी हो चुकी है. अब तक इस फिल्म के सभी किरदारों के लुक को रिलीज कर दिया गया है, जो जबरदस्त है. यह फिल्म आमिर खान दिवाली के मौके पर रिलीज कर रहे हैं.
अंग्रेजी टोपी पहन कर घोड़े पर बैठे और कमर में शराब की बोतल लटकाए आमिर खान के इस किरदार का नाम फिरंगी मल्लाह है. फिरंगी ने इस लुक के साथ ख़ुद को धरती का सबसे सच्चा और नेक इंसान बताया है और साथ में इसके लिए अपनी दादी की कसम भी खाई है.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का सबसे हसीन चेहरा कटरीना कैफ के किरदार को जब रिवील किया गया तो सबके होश उड़ गए. फिल्म में उनका नाम सुरैया रखा गया है. अपनी कातिल अदाओं से ये हसीना दावा कर रही है कि पूरे हिंदोस्तान को वो घुटनों पर ला देगी.
फिल्म के विलेन की एंट्री भी शानदार दिख रही है. ये किरदार है जॉन क्लीव का, ईस्ट इंडिया कंपनी का वो कमांडर, जो अपनी क्रूरता के लिए फेमस था. फिल्म में ये भूमिका लॉयड ओवन ने निभाई है. थियेटर और टीवी के इस नामी ब्रिटिश एक्टर ने मिस पॉटर और अपोलो 18 जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं.
फिल्म की एक और अहम किरदार फातिमा सना शेख़ के पोस्टार को देखते हुए साफ लग रहा है कि फिल्म में वे एक लड़ाका हैं. उनका नाम ज़ाफिरा है. उनके हाथ में अमिताभ बच्चन की तरह तलवार या कटार नहीं, बल्कि तीर-कमान है.
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए यशराज फिल्म्स ने प्रमोशन अभियान शुरू कर दिया है. प्रमोशन की शुरुआत सबसे पहले महानायक की एंट्री से हुई. फिल्म में उनका नाम ख़ुदाबक्श है. बच्चन किसी कबीले के सरदार की तरह लग रहे हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी मूंछ, कुछ-कुछ ख़ुदा गवाह जैसे. कटार और तलवार के साथ. फिल्म में दो धुरंधर यानि अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. इन दोनों के साथ कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख का भी अहम किरदार है. इनके अलावा लॉयड ओवन, रोनित रॉय, अब्दुल कादिर अमीन और सत्यदेव कांचराना भी हैं.
बताया जा रहा है कि यह फिल्म कासगंज के ठगों की कहानी पर बनाई गई है. ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान 19वीं शताब्दी के ब्रिटिश उपन्यासकार फ्लिप में डोज टेलर के उपन्यास द कन्फेशन ऑफ ठग पर आधारित है. ब्रिटिश शासन में किस तरह से इलाके के सक्रिय ठग ब्रिटिश अधिकारियों को ठगी का शिकार बनाते थे, उसी पर 1839 में ब्रिटिश लेखक फ्लिप मेडोज टेलर ने द कन्फेशन ऑफ ठग नामक उपन्यास लिखा था.
इस उपन्यास के तीसरे संस्करण में कासगंज के ठगों के बारे में लिखा गया है. फ्लिप मेडोज टेलर के अलावा अन्य विदेशी लेखकों में विलियम हेनरी स्लीमन, फैनी पाथ्स, किम ए वैगनर सहित लेखकों के नाम आते हैं. जिन्होंने इस इलाके के देशभक्त ठगों के बारे में लिखा है. यह ठग ब्रिटिश शासकों का विरोध करते हुए अपनी देशभक्ति का परिचय देकर उन्हें शिकार बनाते थे.
ठग नशीले पदार्थ का इस्तेमाल करके ब्रिटिश अधिकारियों को लूटते और कई बार उनकी हत्या भी कर देते थे. उपन्यासकार टेलर की स्टोरी में इन ठगों के बारे में विस्तार से लिखा है. कालाजार का मैदान इस बात का गवाह है. यहां छावनी में अंग्रेजी शासकों ने हॉर्स रेजीमेंट की स्थापना की थी. कर्नल विलियम गार्डनर इस रेजीडेंस की कमान संभालते थे. अब भी इनके परिवार की संपत्ति इस गांव में मौजूद है.
ब्रिटिश छावनी होने के कारण कई विदेशी लेखक और साहित्यकार यहां आते रहते हैं. फ्लिप भी यहां आए थे. उस समय अंग्रेज अफसरों को इस इलाके में सक्रिय ठग अपना निशाना बनाते थे. इनके आतंक से ब्रिटिश अफसरों में खौफ था और ठगों से निपटने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों ने विशेष योजनाओं पर काम किया. यहां 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी फौज को कई मोर्चों पर मात दी थी. यह कहानी है, ठगों की पीढ़ियों की.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें शानदार स्पेशल इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी आमिर खान की इस फिल्म को अच्छा खासा रिसपांस मिला है. फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर आठ नवंबर को रिलीज़ हो रही है. फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा.