लखनऊ: श्री जगमोहन यादव, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा अभियुक्त दीवान सिंह उर्फ गुर्जर पुत्र लोहरे निवासी देवकापुर थाना कोतवाली जनपद धौलपुर (राजस्थान) की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त दीवान सिंह गुर्जर के विरूद्ध हत्या का प्रयास, फिरौती हेतु अपहरण, आयुध अधिनियम, छेड़खानी आदि के कुल 09 अभियोग पंजीकृत हैं । जिनमें चार अभियोगों जनपद आगरा के थाना ईरादतनगर के मु0अ0सं0 84/15 धारा 364ए भादवि, थाना सैंया के मु0अ0सं0 383/14 धारा 307 भादवि, थाना सिकन्दरा के मु0अ0सं0 700/14 धारा 364ए भादवि एवं थाना न्यूआगरा के मु0अ0सं0 100/15 धारा 364ए भादवि में वांछित चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट की बन्दूक, मोटर साइकिलें व जेवरात बरामद
जनपद मेरठ/थाना लालकुर्ती
दिनांक 26-08-2015 को सायं थाना लालकुर्ती क्षेत्रान्तर्गत हजारी का प्याऊ चैराहा मवाना रोड पर चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट की दो मोटर साइकिलें, कान के एक जोड़ सोने के कुण्डल, एक 12 बोर बन्दूक तथा 8,436 रूपये बरामद हुए । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद जेवरात को दिनांक 16-08-2015 को थाना लालकुर्ती क्षेत्र से लूटा जाना बताया। जिसके संबंध में थाना लालकुर्ती पर मु0अ0सं0 295/15 धारा 392 भादवि पंजीकृत है । बरामद बन्दूक थाना खरखौंदा के मु0अ0सं0 280/15 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित है। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना मेडिकल, सदर बाजार क्षेत्र से चैन, मोबाइल, पर्स आदि लूट की कई घटनाओं को कारित करना बताया है। जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-वसीम निवासी मसूरी थाना इंचैली जनपद मेरठ ।
2-अर्पित निवासी छिलौरा थाना माखनपुर जनपद मेरठ ।
3-गौतम निवासी मसूरी थाना इंचैली जनपद मेरठ ।
4-रवी निवासी मसूरी थाना इंचैली जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1-दो मोटर साइकिलें
2-कान के एक जोड़ सोने के कुण्डल
3-एक 12 बोर बन्दूक
4-8,436 रूपये