नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने अफ्रीकी देश जिबूती गणराज्य की सरकार और वहां के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस (27 जून 2015) की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।जिबूती गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री इस्माइल उमर गुलेह को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “भारत सरकार, नागरिक और मेरी ओर से आपको और जिबूती के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।
भारत और जिबूती के बीच पारंपरिक रूप से दोस्ताना और मधुर संबंध रहे हैं। संघर्ष प्रभावित यमन में फंसे भारतीय नागरिकों तथा अन्य देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के हमारे सरकार के प्रयास में खुले दिल से मदद करने के जिबूती सरकार के रवैये ने दोनों देश के परस्पर संबंधों को नई ऊँचाई दी है। मुझे भरोसा है कि दोनों देशों के दोस्ताना संबंध आगे और अधिक मजबूत होंगे।
मैं इस अवसर पर आपकी बेहतरी और जिबूती के मित्रवत लोगों की प्रगति, खुशी और संपन्नता की कामना करता हूं। ”