लखनऊ: हुसैनाबाद ट्रस्ट की बदहाली और भ्रष्टाचार की जाॅच की माॅग करते हुए मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि नए डी0एम0 सत्येंद्र सिंह से अपील करते हैं कि वह हुसैनाबाद ट्रस्ट में अब तक होने वाले भ्रष्टाचार और बे इमानियों की जांच करायें। मौलाना ने कहा कि गोल दरवाजे के पास पुरानी इमारतों को तोड़ कर नई इमारतें बनाई जा रही हैं ,बड़े बड़े शोरूम ट्रस्ट की भूमि पर बन गए हैं जिनकी कोई आय हुसैनाबाद ट्रस्ट में नहीं जाती है ,इसलिए डीएम सत्येंद्र सिंह इन सभी भ्रष्टाचार और बे इमानियों की जांच करायें। मगर ध्यान रखें कि जांच समिति में सभी लोग सरकारी न हों, समिति में गैर सरकारी लोगों को भी शामिल किया जाए। मौलाना ने कहा कि पुराने ए0डी0एम0 ने हुसैन आबाद ट्रस्ट में बहुत बे इमानियाॅ की हैं और ट्रस्ट की आय से केवल अपना फायदा क्या था,इसलिए उन सभी बेईमानियों की जांच होनी चाहिए । डी0एम0 सत्येंद्र सिंह की ईमानदारी के बारे में हमने सुना है इसलिए वह बेईमानों पर जाॅच करा कर कारवाई करें। अगर वह ट्रस्ट में हुई बेइमानियों और भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराते हैं तो हम समझेंगे कि वह भी पुराने अधिकारियों के रासते पर ही चलेंगे। मौलाना ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट और घंटाघर के आसपास जो सड़कें बनाई गई हैं वे भी बूरी हालत में हैं ,जिन देशों की सड़कों की नकल यहाँ की गई है पहले उन देशों जैसे अच्छे कारीगर खोजे कर लाये जाते ताकि सडको की एसी हालत ना होती। इन सड़कों पर सवारियों का चलना कितना मुश्किल है यह विचारणीय है।
मौलाना ने समाजवादी पार्टी में जारी लड़ाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन्होंने कल रोजेदारों पर लाठियां बरसाई थीं और उनका कत्ल किया था आज वहीं जूतियों में दाल बट रही है। मौलाना ने कहा कि अन्याय करने वालों का यही हाल होता और जो लोग अन्याय का साथ देते हैं उन्हें भी मायूसी ही नसीब होती है।