देहरादून: गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई । उन्होने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धान्त दर्शन आज भी प्रासंगिक है। उन्हाने कहा कि गांधी जी भारत की एक सोच है जिन्होने आदर्श समाज व देश की उन्नति के लिए काफी संघर्ष किया है जो 1915 में भारत आये थे तथा 1915 से 1947 तक 32 साल लम्बे संघर्ष के बाद भारत को 1947 में आजादी दिलाई है जो उनका धैर्य कभी भी नही ढगमगाया और अपनी सौच के तहत बिना हिंसा के संघर्ष करते रहे। उनके संघर्ष बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होने लोगो से उनके विचारों को आत्मसात करने की अपील की। उन्होने कहा कि आज की पीढी में आजादी में संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान एवं उनके संघर्ष को उस नजरिये से नही देख रहा है जिसके लिए उनकी सोच में बदलाव की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि आज की पीढी संयुक्त परिवार को महत्व नही दे रही है तथा अपने बुजुर्गों को समय नही दे पा रहे है अपने तक ही सीमित है जो एक चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कि हम आज अपनी पौराणिक परम्पराओं और संस्कृति को भूलकर पश्चिम संस्कृति को अपना रहे है। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को आज आवश्यकता नही होती यदि हम अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुसार कार्य करते। हमारी संस्कृति में अपने आस-पास की साफ-सफाई स्वंय की जाती थी। इस परम्परा का अब लोप हो रहा है, जिसको बनाये रखने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आते हुए मिल-जुलकर कार्य करना होगा। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को एक सीधा सरल व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होने अपने मेहनत एवं लगन से भारत के प्रधान मंत्री के पद पर आशीन हुए है। उन्होने जय जवान, जय किसान का नारा देते हुए सीमा पर देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों तथा खेतों में खून पसीने बहाकर खेती करने वाले किसानों के परिश्रम को कभी भुलाया नही जा सकता। किन्तु आज के किसान खेती बाड़ी छोड़कर अन्य धन्धो में लग रहे है जिससे खेती का महत्व खत्म होता जा रहा है जो कि एक चिन्ता विषय है। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को दुनिया में सहिष्णुता, सद्भावना, प्रेम, अंहिसा और शान्ति को बढावा देने के लिए शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प0 मदनमोहन उपाध्याय, सेवानिवृत्त उप निदेशक सूचना भगवान प्रसाद घिल्डियाल व एम.के.पी इन्टर कालेज की अध्यापिका डाॅ सीमा रस्तोगी तथा सरद सिन्हा तबला (वादक) द्वारा भजनों की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह, उप जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया, नगर मजिस्टेªट ललित नारायण मिश्रा, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुसुम चैहान, मुख्य कोषाधिकारी मौ गुल्फाम अहमद, कोषाधिकारी पूजा नेगी सहित जिला कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।