देहरादूनः शहर में डेंगू का कहर जारी है, लेकिन लोगों को कूड़े की समस्या से निजात नहीं मिल रही। स्थिति ये है कि शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और दुर्गध से लोगों का चलना मुश्किल हो चुका है। नगर निगम का दावा है कि कूड़ा उठान के लिए बुधवार को छह अतिरिक्त टै्रक्टर-ट्रॉली लगाए गए हैं। मेयर विनोद चमोली ने कहा कि एक-दो दिन में स्थिति काफी हद तक ठीक हो जाएगी। बता दें कि ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर बीते सप्ताह छह दिन तक चले विवाद के चलते शहर में कूड़ा उठान पूरी तरह ठप रहा था। सड़क से लेकर गली-मोहल्ले तक गंदगी से अट गए व बरसात ने तस्वीर और भी बदरंग कर डाली। कूड़ा बहकर नालियों में पहुंच गया और ड्रेनेज सिस्टम भी बंद पड़ गया। गंदगी की इसी समस्या के बीच अब सबसे बड़ी चुनौती डेंगू बन गया है। शहर में डेंगू के डंक से लोगों में दहशत का भी माहौल बना हुआ है। हालांकि शहर में कूड़ा उठान तेजी से चल रहा है, लेकिन सड़क पर जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर दावों को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं। हालात यह हैं कि दिन-ब-दिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन नगर निगम की गाड़ियां घरों तक नहीं पहुंच पा रही।
ब्यरोचीफ
कवीन्द्र पयाल